Search This Blog

Featured post

Ham thak gaye muskurate muskurate

Kitna Dur Nikal Gye Riste Nibhate Nibate, Khud Ko Kho Diya Humne Apno Ko Pate Pate, Log Kahte Hai Dard Hai Mere Dil Me, Aur Hum Thak Gye Mus...

Latest Shayari

Showing posts with label Sad Sms. Show all posts
Showing posts with label Sad Sms. Show all posts
Friday, 14 October 2016
crying and smiling

यादों मैं हमारी वो भी खोये होंगे,
खुली आँखों से कभी वो भी सोए होंगे,
माना हँसना है अदा ग़म छुपाने की,
पर हँसते-हस्ते कभी वो भी रोए होंगे..!!

Recommended:

  1. Hasta hu gam chipaane ke liye
  2. Uske labo pe mera naam to aaya
  3. Door rahkar bhi mohabbat kam na karna
Saturday, 1 October 2016
Sad alone boy

जब भी करीब आता हूँ बताने के लिये,
जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिये,
महफ़िलों की शान न समझना मुझे,
मैं तो अक्सर हँसता हूँ गम छुपाने के लिये.

You may Like:

Wednesday, 31 August 2016

alone-sad-girl-Wallpaper-5

Anjane Mein Hum Apna Dil Gawa Baithe,
Is Pyar Me Kaisa Dhoka Kar Baithe,
Unse Kya Gila Kare… Bhool Hamari Thi,
Jo Bina Dilwalon Se Dil Laga Baithe.

अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें.. भूल तो हमारी थी
जो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे।

couple love hugging kissing love quotes emotional alone sad wallpapers (4)दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया,
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया,
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।

Dard hi sahi mere ishq ka inaam to aaya,
khali hi sahi hathon me jaam to aaya
main hoon bewafa sabko bataya usne,
yun hi sahi uske labon pe mera naam to aaya!

Wednesday, 4 May 2016

सच्ची मोहब्बत मिटती नहीं ,
खामोश हो जाते है,
न मुझ से कुछ कहा जाता और
न वो कुछ कह पाते है,
किसी की तलाश मत करना ए दिल,
लोग कहीं खोते नहीं बस बदल जाते है!!!

Tuesday, 3 May 2016

साथ छोडने वालो को सिफॅ ऐक बहाना चाहिए,
वरना निभाने वाले मौत के दरवाजे तक साथ नही छोडते.
⊱************
देखना एक दिन ज़रूर बदल जाऊंगा,
तुम्हारे लिए नहीं...लेकिन तुम्हारी वजह से!!!
************
फिर कोई जख़्म मिलेगा तैयार रह ऐँ दिल,
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैँ बहुत प्यार से.
************ ⊰
किसी कीतलाश में ना निकलो,
लोग खो नहीं जाते बदल जाते है.
⊱ ************
कभी न कभी वो मेरे बारे में सोंचेगी ज़रूर, कि
हासिल होने की उम्मीद भी नहीं, फिर भी वफ़ा करता रहा.
⊱ ************
वैसे तो बहुत से लोग पथ्थर मारते है,
लेकिन जो दिल पर लगता हे,
वो सिर्फ अपनों की देन होती है.
⊱ ************
तुझे खुद से निकाल तो दूँ मगर,
सोचता हूँ,
फ़िर मुझ में बचेगा क्या.
⊱ ************
अब तुम को भूल जाने की कोशिश करेंगे हम,
तुमसे भी हो सके तो न आना ख्याल में.

Friday, 1 April 2016

न तेरे आने की ख़ुशी न तेरे जाने का गम,

वो दिन चले गए जब तेरे दीवाने थे हम!!!

*****

बेपरवाह हो जाते है अक्सर वो लोग
जिन्हे कोई बहुत प्यार करने लगता हैं
*****

चलो माना की हमें,,
प्यार का इजहार करना नहीं आता,,
जज़्बात ना समझ सको ,,,
इतने नादान तो तुम भी नहीं,,,
******

अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी हैं
ऐ दोस्त
सवाल भी खुद का रहता हैं
और जवाब भी खुद का|
*****

माना कि मरता नहीं कोई जुदाई में
लेकिन जी भी तो नहीं पाता तन्हाई में
*****
है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको
*****

सबकी जिंदगी मेँ
एक ऐसा शख्स जरूर होता है
जो किस्मत में नहीं
लेकिन दिल और दिमाग मे हर वक़्त रहता हैं

Connect With Us

Trending Sms