साथ छोडने वालो को सिफॅ ऐक बहाना चाहिए,
वरना निभाने वाले मौत के दरवाजे तक साथ नही छोडते.
⊱************
देखना एक दिन ज़रूर बदल जाऊंगा,
तुम्हारे लिए नहीं...लेकिन तुम्हारी वजह से!!!
************
फिर कोई जख़्म मिलेगा तैयार रह ऐँ दिल,
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैँ बहुत प्यार से.
************ ⊰
किसी कीतलाश में ना निकलो,
लोग खो नहीं जाते बदल जाते है.
⊱ ************
कभी न कभी वो मेरे बारे में सोंचेगी ज़रूर, कि
हासिल होने की उम्मीद भी नहीं, फिर भी वफ़ा करता रहा.
⊱ ************
वैसे तो बहुत से लोग पथ्थर मारते है,
लेकिन जो दिल पर लगता हे,
वो सिर्फ अपनों की देन होती है.
⊱ ************
तुझे खुद से निकाल तो दूँ मगर,
सोचता हूँ,
फ़िर मुझ में बचेगा क्या.
⊱ ************
अब तुम को भूल जाने की कोशिश करेंगे हम,
तुमसे भी हो सके तो न आना ख्याल में.
Tuesday, 3 May 2016
0 comments:
Post a Comment