Anjane Mein Hum Apna Dil Gawa Baithe,
Is Pyar Me Kaisa Dhoka Kar Baithe,
Unse Kya Gila Kare… Bhool Hamari Thi,
Jo Bina Dilwalon Se Dil Laga Baithe.
अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें.. भूल तो हमारी थी
जो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे।
Doston ki judai ka gam na karna,
Dur rahe to bhi mohabbat kam na karna ,
Agar mile zindagi ke kisi mod par,
To hame dekhkar ankhein band na karna

Kabhi wo ham par jaan diya karte the,
hamari har ek baat ko maan liya karte the,
aaj bahut paas se gujar gaye wo,
jo hame door se pachan liya karte the!
Mujhko phir wahi suhana nazara mil gaya,
Nazron ko jo deedar tumhara mil gaya,
Aur kisi cheez ki tamanna kyun karu,
Jab mujhe teri baahon me sahara mil gaya
![]() |
| Sad smile |
GAM CHIPA KAR KHUSIYA MANANE ME,
DUSRO KO MALOOM NAHI HOTA MERA DARD,
MUSKIL HOTI HAI AASU KO ROK PAANE ME
BADI TAKLEEF HOTI HAI AB MUSKURANE ME!
#PkSingh
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी;
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी;
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने;
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
मेरी बराबरी ना करो दोस्तो ,
.
मेरे status का इन्तजार तो
.
तुम्हारी item भी करती है |
👋👋👋👋👋👋👋👋👋
तुम कभी मेरे साथ…
आसमां तक चलो…
मुझे इस चाँद का…
गुरूर तोड़ना है….
👋👋👋👋👋👋👋👋👋
अग़र फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तेरी कुछ कहने की नहीं होती.
👋👋👋👋👋👋👋👋👋
हद मत पूछो मेरे हौसलों की,
हम तो शीशा ज़मीन पर रख कर
आसमान को कुचल देते है!
समझ जाते थे हम उनके दिल की हर बात को,
और वो हमें हर बार धोखा देते थे,
लेकिन हम भी मजबूर थे दिल के हाथों,
जो उन्हें बार-बार मौका देते थे!!
Kisi ke liye waqt barbaad mat kar,
Ab uska intzar na kar,
Wo tujhe bhool gaya,
Tu bhi use bhool ja ab pyaar mat kar!!!
सच्ची मोहब्बत मिटती नहीं ,
खामोश हो जाते है,
न मुझ से कुछ कहा जाता और
न वो कुछ कह पाते है,
किसी की तलाश मत करना ए दिल,
लोग कहीं खोते नहीं बस बदल जाते है!!!
साथ छोडने वालो को सिफॅ ऐक बहाना चाहिए,
वरना निभाने वाले मौत के दरवाजे तक साथ नही छोडते.
⊱************
देखना एक दिन ज़रूर बदल जाऊंगा,
तुम्हारे लिए नहीं...लेकिन तुम्हारी वजह से!!!
************
फिर कोई जख़्म मिलेगा तैयार रह ऐँ दिल,
कुछ लोग फिर पेश आ रहे हैँ बहुत प्यार से.
************ ⊰
किसी कीतलाश में ना निकलो,
लोग खो नहीं जाते बदल जाते है.
⊱ ************
कभी न कभी वो मेरे बारे में सोंचेगी ज़रूर, कि
हासिल होने की उम्मीद भी नहीं, फिर भी वफ़ा करता रहा.
⊱ ************
वैसे तो बहुत से लोग पथ्थर मारते है,
लेकिन जो दिल पर लगता हे,
वो सिर्फ अपनों की देन होती है.
⊱ ************
तुझे खुद से निकाल तो दूँ मगर,
सोचता हूँ,
फ़िर मुझ में बचेगा क्या.
⊱ ************
अब तुम को भूल जाने की कोशिश करेंगे हम,
तुमसे भी हो सके तो न आना ख्याल में.




